फरीदाबाद, 24 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब 1184 मरीज हो चुके हैं, आज शाम की फाइनल अपडेट में 53 पॉजिटिव मरीज बढे हैं.
हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 23 मई को गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 14, सोनीपत में 5, झज्जर में 2, पानीपत में 1, करनाल में 8, रोहतक में 1, हिसार में 7, रेवाड़ी में 5 और कैथल में 1 मरीज बढे हैं.
अब तक 1184 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 756 मरीज ठीक हो चुके हैं और 403 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.
Post A Comment:
0 comments: