Followers

Haryana Corona Update: 24 घंटे में बढे 53 कोरोना मरीज, फरीदाबाद में सबसे ज्यादा

haryana-corona-update-53-corona-patient-added-on-24-may-2020

फरीदाबाद, 24 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब 1184 मरीज हो चुके हैं, आज शाम की फाइनल अपडेट में 53 पॉजिटिव मरीज बढे हैं.

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 23 मई को गुरुग्राम में 9, फरीदाबाद में 14, सोनीपत में 5, झज्जर में 2, पानीपत में 1, करनाल में 8, रोहतक में 1, हिसार में 7, रेवाड़ी में 5 और कैथल में 1 मरीज बढे हैं.

अब तक 1184 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 756 मरीज ठीक हो चुके हैं और 403 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में अब तक 97006 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 1184 पॉजिटिव आये हैं, 91138 लोग निगेटिव आये हैं और 4684 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: