फरीदाबाद, 24 मई: बडकल विधानसभा के अंतर्गत ग्रीन वैली कॉलोनी फरीदाबाद में केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जर एवं विधायिका बडकल सीमा त्रिखा के आशीर्वाद से 170 पैकेट राशन के वितरित किए गए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड नंबर 20 के डयूटी मजिस्ट्रेट एस एल खत्री की उपस्थिति में राशन वितरण किया गया। जिनमें मुख्य रूप से ग्रीन वैली सोसाइटी में कार्य करने वाले गार्ड, सिक्योरिटी, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन अन्य कर्मचारी शामिल रहे।
प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो नमक, 1 किलो चीनी, आधा लीटर सरसों का तेल और ढाई सौ ग्राम चाय की पत्ती व महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड व बिस्किट के पैकेट भी प्रत्येक 170 लोगों को वितरित किए गए।
यह राशन ग्रीन वैली सोसाइटी में रहने वाले समाज सेवकों द्वारा अपनी नेक कमाई में से चंदा इकट्ठा करके जरूरतमंदों को बांटा गया जिसमें यह राशन मेरी देखरेख में वितरित किया गया। इसमें सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया और ग्रीन वैली के क्लब में राशन वितरण का कार्यक्रम किया गया।
इसमें मुख्य रूप से समाज सेवक प्रेम कृष्ण आर्य उर्फ पप्पी, नितेश गोयल, मनीष डंगवाल, कमल नयन, अतुल शारदा, अरविंदर,संजय मौर्य, अनिल मित्तल,रतनेश, अमित मित्तल, दीपक पहावा, गगन तनेजा आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments: