फरीदाबाद, 6 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से करीब करीब सबका काम धंधा बंद है, सरकारी नौकरी वालों को शायद सैलरी मिलती रहेगी और हो सकता है मंहगाई भत्ता बढ़ाकर उन्हें लॉक डाउन की वजह से हुए नुकसान की भरपाई भी कर दी जाए लेकिन प्राइवेट संस्थान छुट्टी की फीस काट रहे हैं.
ऐसे में अभिभावकों को फरीदाबाद के कुछ स्कूलों ने फीस जमा करने का नोटिस भेज दिया है, जबकि स्कूल पूरी तरह से बंद है, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 14 ने भी अभिभावकों को फीस जमा करने का नोटिस भेजा है साथ में तर्क दिया है कि हमने स्टाफ को छुट्टी नहीं दी है, हमें उनकी सैलरी का इंतजाम करना है इसलिए आप लोग फीस जमा करके हमारा सहयोग करें। देखिये नोटिस -
सेक्टर 16 में रहने वाले एक अभिभावक ने बताया कि हमारा बच्चा मानव रचना स्कूल, सेक्टर 14 में पढता है, स्कूल ने हमें फीस जमा करने का नोटिस दिया है जबकि स्कूल बंद हैं, हम लोगों के काम धंधे भी बंद हैं, सरकार ने स्कूलों को लॉक डाउन के दौरान फीस ना वसूलने का आदेश दिया है उसके बावजूद भी स्कूल वाले मानने को तैयार नहीं हैं.
यह नोटिस और फी स्ट्रक्चर सभी अभिभावकों को भेजा गया है साथ में यह भी कहा गया है कि अगर कोई वर्तमान समस्या से प्रभावित है और फीस जमा करने में देरी हो सकती है तो स्कूल से बात करे.
Bilkul glt hai Kya itne din kmaye teacher ko payment saving me se nhi kr skte school principal
ReplyDeleteThese are not school anymore and but a business for them to earn money and so called kamai ka dhandha.. Many years they have been earning and its all profitable business all years, why they can't afford to pay out of their own in such a crisis situation. In humanity they should do but these are so called shopa and not vidya ka mandir.. Feel shameless people..
ReplyDelete