नई दिल्ली, 14 अप्रैल: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 10 हजार पार कर गयी है, पिछले एक हप्ते में दोगुनी रफ़्तार से यह संक्रमण फ़ैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1211 नए मामले सामने आये हैं और 31 लोगों की मौत हुई है.
अगर कुल मामलों की बात करें तो भारत में अब तक 10363 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है, 1035 लोगों का इलाज किया जा चुका है, 339 लोगों की मौत हो चुका है और 8988 एक्टिव कोरोना मरीज अस्तपाल में भर्ती हैं.
COVID19: 1211 new cases and 31 deaths reported in the last 24 hours: Ministry of Health and Family Welfare https://t.co/14s5nm2oW2— ANI (@ANI) April 14, 2020
दिल्ली और मुंबई पर कोरोना वायरस की बुरी नजर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1510 पार कर गया है जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मुंबई में अकेले ही 1500 के करीब मरीज हो चुके हैं और कोरोना से 100 लोगों की मौत हो चुकी है.
Post A Comment:
0 comments: