Followers

भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या 10000 पार, दिल्ली-मुंबई पर कोरोना की बहुत बुरी नजर

india-corona-virus-update-10000-crossed-delhi-mumbai-hotspot

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 10 हजार पार कर गयी है, पिछले एक हप्ते में दोगुनी रफ़्तार से यह संक्रमण फ़ैल रहा है. पिछले 24 घंटे में 1211 नए मामले सामने आये हैं और 31 लोगों की मौत हुई है.

अगर कुल मामलों की बात करें तो भारत में अब तक 10363 लोगों को कोरोना संक्रमण  हो चुका है, 1035 लोगों का इलाज किया जा चुका है, 339 लोगों की मौत हो चुका है और 8988 एक्टिव कोरोना मरीज अस्तपाल में भर्ती हैं.
दिल्ली और मुंबई पर कोरोना वायरस की बुरी नजर है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 1510 पार कर गया है जबकि 28 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि मुंबई में अकेले ही 1500 के करीब मरीज हो चुके हैं और कोरोना से 100 लोगों की मौत हो चुकी है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: