फरीदाबाद, 14 अप्रैल: धौज एरिया में ड्रोन कैमरे के जरिये भीड़ इकठ्ठी करने वालों पर नजर रखी जा रही है. आदेशों का पालन ना करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.
लॉक डाउन के दौरान फरीदाबाद पुलिस उन लोगों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं जो कि लाक डाउन के आदेशों की अवहेलना करते हैं।
आज थाना धौज एरिया में फरीदाबाद पुलिस ने ड्रोन के जरिए एरिया का मुआयना किया है।
फरीदाबाद पुलिस गलियों में घरों के बाहर बैठक जमाने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने के लिए तकनीकी चीजों का सहारा ले रही है।
फरीदाबाद पुलिस आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कानूनी कार्रवाई कर रही है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि लाक डाउन का फैसला सरकार ने इसलिए लिया था ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे और लोग एक दूसरे से संक्रमित ना हो।
लेकिन कई जगह देखा गया है कि वहां पर लोग गलियों में एवं छतों पर बैठक करते हैं। ऐसे लोगों को रोकने के लिए फरीदाबाद पुलिस ने ड्रोन का सहारा लिया है।
Post A Comment:
0 comments: