Followers

दिल्ली में सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट, 356 नए पॉजिटिव केस, 325 सिर्फ मरकज मस्जिद के जमाती

delhi-biggest-corona-blast-13-april-356-positive-case-325-markaj-masjid

नई दिल्ली: दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है. 13 अप्रैल को कोरोना के 356 नए पॉजिटिव मरीज सामने आये जिसमें से 325 मरीज सिर्फ मरकज मस्जिद से जुड़े हैं. 10 लोग विदेश यात्रा से जुड़े हैं, 21 लोगों के संपर्क की जांच की जा रही है, 3 लोग ठीक हो गए हैं और 4 लोगों की मौत हो गयी है. 

अगर कुल मामलों की बात करें तो अब तक 1510 मामले सामने आये हैं जिसमें से 1071 सिर्फ मरकज मस्जिद से जुड़े हैं, 377 विदेश यात्रा से जुड़े हैं, 62 लोगों के संक्रमण का पता नहीं चल पाया है, 30 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 28 लोगो की मौत हो चुकी है. 



सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: