फरीदाबाद, 13 अप्रैल: फरीदाबाद प्रशासन चाहता है हर नागरिक अपने मोबाइल में Arogya Setu App Download करे, सभी अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों से भी अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों के मोबाइल में यह APP डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी है इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि Arogya Setu App डाउनलोड करने से फायदा क्या है. सबसे पहले नीचे लिंक पर क्लिक करके अपने मोबाइल में Arogya Setu App Download कर लीजिये।
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu
Download Arogya Setu From App Store
https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357
सरकार का दावा है कि यह APP नागरिकों की कोरोना वायरस से रक्षा करेगा लेकिन इसमें सभी लोगों को सही जानकारी देनी जरूरी है. Arogya Setu App Download करने के बाद कुछ सवाल पूछे जाते हैं जिसका सही जवाब दें, उसके बाद यह APP आपको बताएगा कि आप कोरोना वायरस से सुरक्षित हैं या नहीं।
वैसे तो आपको लॉक डाउन के दौरान घर में रहना चाहिए लेकिन अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलते हैं तो यह APP आपको बताएगा कि कौन सा इलाका खतरे वाला है और कौन सा एरिया खतरे से बाहर है, खतरे वाले इलाके में जाते ही आपको अलर्ट किया जाता है ताकि आप अधिक सावधानी बरतें। APP का सही इस्तेमाल करने के लिए अपना GPS ऑन रखें।
वैसे तो आपको लॉक डाउन के दौरान घर में रहना चाहिए लेकिन अगर आप किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलते हैं तो यह APP आपको बताएगा कि कौन सा इलाका खतरे वाला है और कौन सा एरिया खतरे से बाहर है, खतरे वाले इलाके में जाते ही आपको अलर्ट किया जाता है ताकि आप अधिक सावधानी बरतें। APP का सही इस्तेमाल करने के लिए अपना GPS ऑन रखें।
हमें उम्मीद है कि Arogya Setu App Download करके आप अपना और अपने परिवार का ख्याल रखेंगे और खतरे वाली जगहों पर जाने से बचेंगे। घर में रहना कोरोना वायरस से बचने का सबसे बढ़िया तरीका है.
देखिये सरकारी आदेश की कॉपी
Post A Comment:
0 comments: