Followers

कोरोना प्रकोप: फरीदाबाद शहर के पुलिस थानों और चौकियों को किया जा रहा सैनिटाईज

faridabad-newteck-group-company-sanitize-police-thana-chowki

फरीदाबाद, 13 अप्रैल: कोरोनावायरस महामारी के चलते फरीदाबाद जिले के सभी थाना एवं चौकी को सैनिटाइज किया जा रहा है. फरीदाबाद एनआईटी स्थित Nutech Group कंपनी के द्वारा सभी थाना व चौकी को मुफ्त में सैनिटाइज किया जा रहा 

जहां अस्पताल ओर जनता के लिए सरकार हर तरीक़े से मदद कर रहीं हैं वहीं Nutech Group की तरफ़ से रविंद्र भाटिया और पुनीत देव भाटिया इस महामारी में अपना योगदान देने के लिए सभी पुलिस थाना, चौकी एवं कार्यालयों को Sanitise करने की service  superheated Steam, Antibacterial Microfiber and Disinfectant से किया जा रहा है।

ताकि नागरिक सेवा में लगे सभी पुलिस अधिकारी स्वस्थ रहें। पुलिस के सभी कार्यालयों में Nutech Group के brand Partek के सफ़ाई उपकरण व कैमिकल्स रोज़ना की सफ़ाई और सैनिटाइज करने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

न्यूटेक ग्रुप की तरफ से रविंद्र भाटिया एवं पुनीत भाटिया ने कहा कि पुलिस आज इस मुश्किल घड़ी में लोगों के लिए सड़क पर खड़ी है तो क्या हमारा इतना भी कर्तव्य नहीं कि हम उनको सैनिटाइज की सुविधाएं उपलब्ध करा सकें।

रविंदर तोमर, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय ने न्यू टेक कंपनी का फरीदाबाद पुलिस प्रशासन की तरफ से धन्यवाद किया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: