फरीदाबाद 13 अप्रैल: फरीदाबाद पुलिस ने 13 अप्रैल को लॉक डाउन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 217 चालान कर ₹2 लाख 70 हजार 800 रुपए वसूला जुर्माना, इस दौरान पुलिस ने 15 वाहनों को भी जब्त किया है साथ ही लाक डाउन नियमों का पालन ना करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 19 मुकदमे दर्ज कर 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जैसा की विदित है कोरोनावायरस माहवारी के चलते पूरे लॉक डाउन किया हुआ है।
कुछ लोग लॉक डाउन आदेशों की पालना नहीं करते हैं जिसके चलते ऐसे लोगों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस कानूनी कार्रवाई करती है।
पुलिस आयुक्त केके राव ने कहा कि बार-बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग लाक डाउन के नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं।
ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तार करती है।
उन्होंने कहा कि सभी शहर वासियों से अनुरोध है कि लाक डाउन नियमों की अवहेलना ना करें घर पर रहें, स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें।
Post A Comment:
0 comments: