Followers

मोदी ने किया जनता को प्रणाम, आपने देश बचाने के लिए कष्ट सहा, 3 May 2020 तक लॉक डाउन बढ़ा

lock-down-extend-3-may-2020-by-pm-narendra-modi-address-nation

फरीदाबाद, 14 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की जनता को सम्बोधित किया, आज 21 दिनों का लॉक डाउन ख़त्म हो रहा है, अब इसे आगे बढ़ाया जा रहा है.

मोदी ने जनता को प्रणाम करते हुए कहा, आप लोगों ने खुद कष्ट सहकर, कम खाकर, काफी दुःख झेलकर अब तक कोरोना से होने वाले नुकसान को टाला है.

मोदी ने कहा कि अब यह लॉक डाउन आगे बढ़ाने की सभी राज्यों से शिफारिश आयी है इसलिए 3 मई 2020 तक लॉक डाउन को बढ़ाया जा रहा है. अब 3 मई तक आपको घर के अंदर ही रहना होगा।

मोदी ने यह भी कहा कि अगला लॉक डाउन थोड़ा सख्त होगा। अगले एक हप्ते तक बहुत सख्ती की जाएगी, हर चौक, चौराहे और गलियों में लोगों पर नजर रखी जाएगी।

मोदी ने यह भी कहा कि सरकार गरीबों की मदद करने ही हर संभव कोशिश करेगी। उन्होंने जनता से अपने घरों के बुजुर्गों का अधिक ख्याल रखें। गर्म पानी, काढ़ा और अन्य चीजें पीते रहें। इसके अलावा आरोग्य सेतु मोबाइल एप डाउन करें और दूसरों को  भी प्रेरित करें।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: