Followers

कोरोना वायरस की वजह से वाशिंगटन-अमेरिका में इमरजेंसी घोषित, यूरोपियन देशों की फ्लाइट पर बैन

corona-virus-news-state-of-emergency-declared-washington-dc-america

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी घोषित कर दी है और सभी योरोपियन देशों की फ्लाइट पर बैन लगा दिया है, पिछले हप्ते कोरोना के कई मामले अमेरिका में भी सामने आये हैं जिसके बाद एहतियातन यह कदम उठाया गया है। सिर्फ वाशिंगटन में कोरोना के 10 मामले सामने आये हैं।

इसके अलावा वाशिंगटन में सभी तरह के सेमीनार रद्द कर दिए गए हैं, एक ही स्थान पर 1000 से अधिक लोगों के इकठ्ठे होने पर रोक लगा दी गयी है।

आपको बता दें कि यूरोपियन देशों में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है, चीन के बाद सबसे अधिक इटली में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, भारत में भी इटली से 14 मरीज कोरोना से ग्रसित होकर आये हैं जिनका गुरुग्राम के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. इटली में यह वायरस इतना खतरनाक हो गया है कि एक ही दिन में 200 लोगों की जिंदगी छीन ली.

यूरोपियन देशों में कोरोना के मरीजों को देखते हुए यूनाइटेड स्टेट ने सभी यूरोपियन देशों की फ्लाइट पर बैन लगा दिया है, सिर्फ यूनाइटेड किंगडम को ही अमेरिका में आने की इजाजत है.

अगर भारत की बात करें तो कल कर्णाटक के कलबुर्गी में कोरोना से पहली मौत हुई लेकिन करीब 70 लोग इस वायरस की चपेट में हैं. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: