Followers

बल्लभगढ़ में टैंकर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत

ballabhgarh-news-accident-sadar-thana-3-dead

फरीदाबाद, 12 मार्च: बल्लभगढ़ के सदर थाना के सामने पानी के एक टैंकर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत की सूचना मिली है.

हादसे के बाद तीनों युवकों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है अभी तक टक्कर मारने वाले टैंकर ड्राइवर को आर एस नहीं किया जा सका है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल बल्लभगढ़ के ही नजदीक साहू पूरा गांव में भी एक्सीडेंट में 2 लोगों की मौत की खबर आई थी. टैंकर वाले जल्दबाजी के चक्कर में लोगों की जान की कीमत भी नहीं समझते.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments:

  1. Don't spread half news to get views & all.
    Go do some work out on the field

    ReplyDelete