Followers

NIT-2 का रहने वाला सचिन भाटिया 8 नवंबर से गायब, परिवार ढूंढ ढूंढ कर परेशान, आप भी करें मदद

faridabad-nit-2-sachin-bhatia-missing-since-8-november-news

फरीदाबाद: NIT-2 (2G/5) का रहने वाला युवक सचिन भाटिया 8 नवंबर से लापता है, कोतवाली थाने में FIR 0524 दर्ज करके गुमशुदा की तलाश की जा रही है लेकिन पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है जिसकी वजह से पीड़ित परिवार बहुत परेशान है.

इस मामले में गुमशुदा सचिन भाटिया की माँ प्रवीण बाला भाटिया ने FIR दर्ज करवाई है. उन्होंने लिखा है - मेरे दो लड़के हैं, मेरा लड़का सचिन भाटिया दिनांक 8 नवंबर 2019, समय शाम 4 बजे हमारे घर से बाटा रेलवे स्टेशन से शालीमार बाग़ में शादी समारोह में भाग लेने गया हुआ था. हमें बिना बताये अभी तक घर वापिस नहीं आया है, हमने अपने स्तर पर उसे खूब तलाश किया लेकिन वह नहीं मिला।

सचिन भाटिया ने लाल शर्ट और नीली जींस पहली है, पैरों में चप्पल है, रंग गोरा, गेंहुआ चेहरा, मजबूत जिस्म, दाएं गाल पर कट का निशान है, कद 5.5 इंच है, उम्र 32 साल है. गुमशुदा सचिन को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की गयी है.

अगर किसी को सचिन भाटिया दिखाई दे तो इन नंबरों पर सूचित करे - प्रवीण भाटिया (9711591157), ओम प्रकाश भाटिया (9654581248)।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: