Followers

NIT, बड़खल और बल्लभगढ़ में जनता काम पर देगी वोट, जनता साबित करेगी विधायक मेहनती, कामचोर या भ्रष्ट

who-will-win-nit-86-badkhal-and-ballabhgarh-vidhansabha-bjp-candidate

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: पहले ऐसा कहा जा रहा था कि NIT, बडखल, बल्लभगढ़ और पृथला विधानसभा के विधायकों की टिकट कटेगी क्योंकि इन लोगों ने ढंग से काम नहीं किया है लेकन पृथला के अलावा भाजपा ने तीनों विधायकों की टिकट नहीं काटी, हाँ विपुल गोयल जिनकी किसी को उम्मीद नहीं थी, उनकी टिकट जरूर काट दी गयी.

नगेंदर भड़ाना, सीमा त्रिखा और मूलचंद शर्मा को टिकट मिलने का मतलब है कि मोदीजी और खट्टरजी इन विधायकों को ईमानदार और अच्छा मानते हैं और इनके काम से खुश हैं.

अब फैसला जनता के हाथ में है, अगर इन विधायकों की दोबारा जीत हुई तो  इसका मतलब है कि जनता भी इन्हें ईमानदार और अच्छा नेता मानती है, इसका यह भी मतलब होगा कि इन विधायकों ने अपने अपने क्षेत्र में बढ़िया विकास किया है, इन्होने कोई भ्रष्टाचार, कामचोरी या कमीशनखोरी नहीं की है.

लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है लेकिन यह पॉवर सिर्फ पांच साल में एक बार मिलती है. अगर जनता अच्छे नेताओं को वोट देकर विधायक बनाती है तो जनता की समस्याओं का समाधान होता है लेकिन अगर  गलत लोगों को विधायक बनाया जाता है तो जनता पांच साल पछताती रहती है, पांच साल बाद ही जनता नेताओं को आशीर्वाद या सबक सिखा सकती है उसके बाद सिर्फ पछताना पड़ता है.

हमें पता है कि फरीदाबाद की जनता पिछले पांच साल टूटे रोड, घटिया रोड, जलभराव, सीवर-जाम, भरी हुई नालियां, नेताओं का घमंड, पानी, बिजली, प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों की लूट, कानून-व्यवस्था, पुलिस-प्रशासन में भ्रष्टाचार आदि समस्याओं से कितना परेशान रही है लेकिन अब पावर जनता के हाथ में आ गयी है. अगर इन विधायकों को दोबारा चुना जाता है तो समझ लो कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है और ना ही इन विधायकों से किसी को कोई शिकायत है. देखते हैं कि जनता अपने पॉवर का किस प्रकार इस्तेमाल करती है.

पहले ऐसा लग रहा था कि अगर भाजपा विधायकों का टिकट काट देगी तो फरीदाबाद में लोग मोदी-खट्टर से खुश हो जाएंगे और एक बार फिर से मोदी-खट्टर के काम पर वोट पड़ेंगे और भाजपा सभी सीटें आसानी से निकाल लेगी लेकिन मोदी-खट्टर को इन विधायकों पर इतना भरोसा है कि तीनों की टिकट काटी ही नहीं गयी.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: