Followers

पृथला में और मजबूत हुआ भाजपा का कुनबा, सोहनपाल को समर्थन देने के लिए जेपी शर्मा ने छोड़ी बसपा

jp-sharma-panhera-khurd-ex-block-chairman-leave-bsp-support-sohanpal-chhokar

फरीदाबाद, 2 अक्टूबर। पृथला विधानसभा से पिछली बार बहुजन समाज पार्टी की जीत हुई थी लेकिन इस बार भाजपा नेता कमल खिलाने का दावा कर रहे हैं, पृथला विधानसभा से भाजपा ने लम्बे समय से बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता और जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर को उम्मीदवार बनाया गया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पृथला विधानसभा में आजादी के बाद से कमल नहीं खिला है, दो बार नयनपाल रावत को टिकट दी गयी लेकिन वे सीट नहीं निकाल पाए इसलिए इस बार फ्रेश उम्मीदवार सोहनपाल छोकर पर किस्मत आजमाई जा रही है। 

सोहनपाल को भाजपा उम्मीदवार बनाये जाने के बाद अब दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होकर सोहनपाल छोकर को समर्थन दे रहे हैं। आज पन्हेड़ा खुर्द गांव के एक्स ब्लॉक चेयरमैन जेपी शर्मा बसपा छोडकर भाजपा में शामिल हो गए, सोहनपाल छोकर ने खुद उन्हें पटका पहनाकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर रामकिशन शर्मा, कुंवर पाल शर्मा, रामेश्वर, राकेश, धनीराम, श्यामवीर, प्रमोद, श्याम सिंह, रतन मास्टर भी मौजूद थे, उपरोक्त सभी बसपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा में आस्था जताकर हर हाल में सोहनपाल छोकर को समर्थन देने का भरोसा दिया। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: