Followers

पृथला विधानसभा की जनता से बोले सोहनपाल छोकर, चुनाव आपको लड़ना है, मुझे सिर्फ सेवा करना है

sohanpal-chhokar-ask-prithla-vidhansabha-janta-support-to-win-election

फरीदाबाद, 3 अक्टूबर: पृथला विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार सोहनपाल छोकर ने आज अपना नामांकन दाखिल किया, उससे पहले उन्होंने सीकरी भाजपा कार्यालय पर जतना का हुजूम इकट्ठा किया और उनके सामने अपना अपना विजन रखा.

सोहनपाल छोकर ने वहां उपस्थित जन-समूह से कहा कि मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए नहीं आया हूँ कि मैं चुनाव लड़ूँ, विधायक बनूँ और व्यस्त हो जाओ, राजनीति में मेरे आने एक मकसद जनता की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा का चुनाव मैं अकेला नहीं लडूंगा, चुनाव तो आप सबको मिलकर लड़ना है, मुझे तो सिर्फ आपकी सेवा करना है, अगर आप लोग मुझे सेवा का मौक़ा देंगे तो मैं आपको निराश नहीं करूंगा।

सोहनपाल छोकर ने नामांकन के बाद जनसम्पर्क शुरू कर दिया है, कल उनकी पत्नी डॉ आशा सिंह के भी कई कार्यक्रम हैं देखिये - 

sohan-pal-chhokar-prithla-news

इसके अलावा सोहनपाल छोकर के भी कई जनसम्पर्क कार्यक्रम हैं, देखिये -

sohan-pal-chhokar-news

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: