Followers

बगल में गुप्ताजी खड़े थे, विपुल गोयल ने कुछ ऐसा कह दिया कि समर्थक रोने लगे, पढ़ें

vipul-goel-support-narendra-gupta-on-faridabad-vidhansabha-seat

फरीदाबाद, 4 अक्टूबर: पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल को भाजपा की टिकट भले ही ना मिली हो लेकिन उन्होंने कल अपना बड़ा दिल दिखा दिया।

कल भाजपा उम्मीदवार नरेंद्र गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया, विपुल गोयल खुद उनका नामांकन करवाने पहुंचे,  उससे पहले उन्होंने अपने समर्थकों को सम्बोधित किया, उनके बगल में नरेंद्र गुप्ता भी खड़े थे, विपुल गोयल ने अपने समर्थकों से कहा कि जिस प्रकार से आप लोग चुनाव में मेरी मदद करना चाहते थे उसी प्रकार से  गुप्ताजी की मदद कीजिये और इन्हें जिताकर चंडीगढ़ भेजिए। आज से आप लोग गुप्ताजी के लिए काम करना शुरू कर दीजिये।

विपुल गोयल के इतना कहते ही उनके समर्थक रोने लगे, सबकी ऑंखें नम हो गयीं, विपुल गोयल भी भावुक होते दिखे, यही नहीं नरेंद्र गुप्ता भी विचिलित हो गए, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी वजह से जिसकी टिकट कटी है वही उनका समर्थन कर रहा है, ऐसी बात सुनकर कोई भी भावुक हो सकता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद विधानसभा में अब लखन सिंगला वर्सेस नरेंद्र गुप्ता की लड़ाई होगी। लखन कांग्रेस उम्मीदवार हैं जबकि गुप्ता भाजपा उम्मीदवार हैं. विपुल गोयल का समर्थन मिलने के बाद नरेंद्र गुप्ता को और मजबूती मिलेगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Old Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: