बल्लभगढ़, 3 अक्टूबर: बल्लभगढ़ के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक चौधरी ने आज धूमधाम से बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर हजारों लोगों ने उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें तन-मन और धन से सहयोग दिया।
दीपक चौधरी ने अपने कार्यालय पर बड़ा हुजूम इकठ्ठा किया जिसमें भारी संख्या में महिलाऐं भी शामिल थीं, जनसभा में उपस्थित लोगों ने दीपक चौधरी को बल्लभगढ़ का अगला विधायक बनाने का संकल्प लिया और कई लोगों ने तो उन्हें विधायक कहना भी शुरू कर दिया है.
नामांकन से पहले दीपक चौधरी ने अपने कार्यालय से सेक्टर-3 होते हुए, अग्रसेन चौक एवं अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च किया और अग्रसेन और अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, इससे पहले उन्होंने माता दुर्गा का आशीर्वाद भी लिया।
दीपक चौधरी ने पंचालय भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। उनके साथ कार्यकर्ताओं और जनता का हुजूम दिखाई दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपक चौधरी के सामने लड़ाई में दो उम्मीदवार हैं. भाजपा से मूलचंद शर्मा और कांग्रेस से आनंद कौशिक। दीपक चौधरी आजाद चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन हर क्षेत्र में वह विरोधियों पर भारी पड़ रहे हैं इसलिए जनता अब उनकी आर्थिक मदद भी करने लगी है.
Post A Comment:
0 comments: