Followers

पृथला विधानसभा में अब सोहन पाल वर्सेस नयन पाल के बीच होगी चुनावी जंग

prithla-vidhansabha-election-sohanpal-chhokar-vs-nayanpal-rawat

फरीदाबाद 1 अक्टूबर 2019: पृथला विधानसभा में भाजपा की टिकट के तीन दावेदार थे सोहनपाल छोकर, टेकचंद शर्मा और नयन पाल रावत जिसमें से सोहनपाल छोकर को भाजपा की टिकट मिली है.

नयन पाल रावत को उम्मीद थी कि उन्हें लगातार तीसरी बार भाजपा की टिकट मिलेगी और इस बार वह जीत दर्ज करेंगे लेकिन दो बार भाजपा की टिकट पर चुनाव हारने वाले नयन पाल रावत को भाजपा ने इस बार टिकट नहीं थी और नए उम्मीदवार सोहनपाल छोकर पर बाजी लगाई है लेकिन सोहनपाल छोकर को टिकट दिए जाने से नयन पाल रावत बहुत नाराज है और आज उन्होंने मोहना में एक बड़ी भीड़ जुटाकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की.

नयन पाल रावत के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान  में उतरने के बाद अब पृथला विधानसभा की लड़ाई सोहनपाल वर्सेज नयन पाल हो गई है अब दोनों के बीच ही चुनावी जंग होगी और जो जीतेगा वह पृथला विधानसभा से चंडीगढ़ पहुंचेगा.

नयन पाल रावत का कहना है कि वह भाजपा से दूर नहीं जा रहे हैं वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीतकर यह सीट भाजपा की झोली में ही डालेंगे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: