फरीदाबाद, 2 अक्टूबर: भाजपा के पूर्व विधायक चन्दर भाटिया सिर्फ आठवीं पास हैं लेकिन NIT - 86 विधानसभा में पूरी ताकत दिखा रहे हैं, उनकी रैलियों में भीड़ भी दिखाई दे रही है.
चन्दर भाटिया ने NIT विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, वह जीत के दावे भी कर रहे हैं लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या जनता एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देखकर वोट देगी या चन्दर भाटिया की समाजसेवा देखकर, अगर जनता ने एजुकेशनल क्वालिफिकेशन देखा तो शायद उन्हें वोट ना दे लेकिन समाज सेवा में चन्दर भाटिया आगे रहते हैं, जनता को जब भी उनकी जरूरत होती है वह खड़े दिखाई देते हैं.
अगर NIT विधानसभा की बात करें तो यहाँ पर त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है, भाजपा से नगेंदर भड़ाना चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस से नीरज शर्मा को शायद टिकट मिले, अगर नहीं मिली तो वह निर्दलीय लड़ सकते है, चन्दर भाटिया भी निर्दलीय लड़ रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: