Followers

आजाद उम्मीदवार नैनपाल का नामांकन रद्द, सोहनपाल और उनकी पत्नी का नामांकन किया गया स्वीकार

nain-pal-nomination-cancelled-sohanpal-asha-nomination-successful

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा से बड़ी खबर आयी है. भाजपा उम्मीदवार सोहनपाल छोकर और उनकी पत्नी दोनों का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है, सोहनपाल छोकर की पत्नी डॉ आशा ने आजाद उम्मीदवार के रूप में पर्चा भरा है. डॉ  आशा ने इस लिए नामांकन भरा था कि अगर किसी कारणवश सोहनपाल का नामांकन रद्द होने की स्थित में वह भाजपा समर्थित उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ सकें। डॉ आशा अपना नामांकन वापस लेंगी।

एक और बड़ी खबर ये है कि आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे नैनपाल का नामांकन रद्द हो गया है. नैनपाल ने काफी मेहनत की थी लेकन उनकी पूरी मेहनत खराब हो गयी.

nainpal-nomination-cancelled

भाजपा की टिकट पर दो बार हार चुके नयनपाल रावत भी आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, उनका नामांकन भी स्वीकार कर लिया गया है, इसलिए अब पृथला में सोहनपाल, नयनपाल, सुरेंदर वशिष्ट और रघुवीर तेवतिया के बीच चतुर्कोणीय मुकाबला होगा।

पृथला विधानसभा के उम्मीदवारों की लिस्ट (Accepted/Rejected)
jt
SN उम्मीदवारराजनीतिक पार्टीएफिडेविटStatus
1बलजीत सिंहPPI (D)एफिडेविटRejected
2जोगिन्दर सिंहआजादएफिडेविटAccepted
3काली चरणआजादएफिडेविटAccepted
4शशि बालाजननायक जनता पार्टीएफिडेविटAccepted
5सुरेंदर कुमारआजादएफिडेविटAccepted
6राजेशआजादएफिडेविटAccepted
7नैन पालआजादएफिडेविटRejected
8नरेंद्र सिंहINLDएफिडेविटAccepted
9नयनपाल रावतआजादएफिडेविटAccepted
10रघुवीर तेवतियाकांग्रेसएफिडेविटAccepted
11आशाआजादएफिडेविटAccepted
12प्रेमवती तेवतियाकांग्रेसएफिडेविटRejected
13कल्याण शर्मालोकतंत्र सुरक्षा पार्टीएफिडेविटAccepted
14पंकज शर्मालोकतंत्र सुरक्षा पार्टीएफिडेविटRejected
15सोहनपाल भारतीय जनता पार्टीएफिडेविटAccepted
16सुरेंद्रबहुजन समाज पार्टीएफिडेविटAccepted
17जीतेन्द्र कुमारआजादएफिडेविटRejected
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: