Followers

बडखल में कांग्रेस से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा से अश्वनी त्रिखा का नामांकन रद्द

mahender-pratap-singh-congress-ashwani-trikha-bjp-nomination-cancelled

फरीदाबाद, 6 अक्टूबर: बड़खल विधानसभा में दो उम्मीदवारों का नामांकन रद्द कर दिया गया है, पूर्व मंत्री महेन्दर प्रताप सिंह ने कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा था जबकि विधायक सीमा त्रिखा के पति अश्वनी त्रिखा ने भाजपा की तरफ से नामांकन भरा था. दोनों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. बाकी 10 प्रत्याशियों का नामांकन स्वीकार कर लिया गया है.

बड़खल विधानसभा में भाजपा से सीमा त्रिखा, कांग्रेस से विजय प्रताप सिंह और आप पार्टी से धर्मबीर भड़ाना के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. 21 अक्टूबर को मतदान से पहले सभी नेता अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। 

बडखल विधानसभा, कांग्रेस से पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा से अश्वनी त्रिखा का नामांकन रद्द
बड़खल विधानसभा क्षेत्र

SN उम्मीदवारराजनीतिक पार्टीएफिडेविटStatus
1प्रेम कपूरआजादएफिडेविटAccepted
2इस्लामुद्दीनजननायक जनता पार्टीएफिडेविटAccepted
3जमीन खानराष्ट्रीय लोकस्वराज पार्टीएफिडेविटAccepted
4अजय भड़ानाइंडियन नेशनल लोकदलएफिडेविटAccepted
5विजय प्रताप सिंहकांग्रेसएफिडेविटAccepted
6मुकेश पहलवानशिवसेनाएफिडेविटAccepted
7महेंद्र प्रताप सिंहकांग्रेसएफिडेविटRejected
8अश्वनी त्रिखाभारतीय जनता पार्टीएफिडेविटRejected
9सीमा त्रिखाभारतीय जनता पार्टीएफिडेविटAccepted
10मनोहर लालबहुजन समाज पार्टीएफिडेविटAccepted
11धर्मबीर भड़ानाआम आदमी पार्टीएफिडेविटAccepted
12जगरामCPIएफिडेविटAccepted
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: