फरीदाबाद: फरीदाबाद की 6 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है, जिसे टिकट नहीं मिली है वह और उसके समर्थक नाराज हैं लेकिन ऐसे नेताओं पर पार्टी की नजर है. जो पार्टी का नुक़सान करेगा पार्टी उसे सबक सिखाने का विचार कर रही है.
कुछ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा नेताओं ने बगावती सुर अपना लिए हैं, पृथला से नयनपाल रावत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का मन बना चुके हैं.
इसी तरह से पृथला से पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा भी आज सीकरी कार्यालय पर मीटिंग करके आगे की रणनीति पर विचार करेंगे।
अगर NIT विधानसभा की बात करें तो यहाँ से यशवीर डागर के समर्थक उन्हें टिकट ना मिलने से नाराज हैं लेकिन यशवीर डागर का पार्टी का भरोसा कायम है और वह पहले की तरह पार्टी की सेवा करते रहेंगे।
फरीदाबाद विधानसभा से विपुल गोयल की टिकट कटी है, उनके समर्थक नाराज हैं लेकिन विपुल गोयल ने अभी तक पार्टी के खिलाफ कोई नाराजगी नहीं दिखाई है. उन्होंने यहाँ के प्रत्याशी नरेंद्र गुप्ता को जीत की एडवांस में बधाई दे दी है.
अगर तिगांव विधानसभा की बात करें तो देवेंद्र चौधरी को टिकट नहीं मिली लेकिन उन्होंने पार्टी के खिलाफ कोई बगावती सुर नहीं दिखाए।
देवेंद्र चौधरी पिछले पांच वर्षों से तिगांव विधानसभा से लड़ने की तैयारी कर रहे थे लेकिन पार्टी की नीतियों की वजह से उन्हें टिकट नहीं मिली, उन्होंने कहा कि मुझे टिकट नहीं मिली तो कोई बात नहीं, मैं पहले की तरह ही पार्टी की सेवा करता रहूंगा और पार्टी में जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाउंगा।
अगर बल्लभगढ़ विधानसभा की बात करें तो यहाँ से शारदा राठौर टिकट चाहती थीं लेकिन उन्हें नहीं मिली, अभी तक उन्होंने भी पार्टी के खिलाफ कोई बागवती सुर नहीं दिखाए हैं.
Sharda Rathor to Kab Ki BJP join kar chuki h, Kahan suye huye ho
ReplyDelete