फरीदाबाद: फरीदाबाद के राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं के यौन उत्पीड़न मामले ने तूल पकड़ लिया है, आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.
नवीन जयहिंद ने कहा फरीदाबाद में पास कराने के बहाने से लडकियों के हुए शारीरिक शोषण पर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि ये घटना छोटे – मोटे स्तर पर नही बल्कि बड़े स्तर पर हुई है और प्रशासन पूरी तरह से महिला सुरक्षा में फेल रहा है. क्या सरकार का ख़ुफ़िया विभाग पूरी तरह से सो रहा है जो इतने बड़े स्तर पर इस तरह की शर्मनाक घटना की भनक तक नही लगी. भाजपा सरकार देश व प्रदेश में महिला सुरक्षा देने में पूरी तरह से नाकाम रही है. इस मामले की सीबीआई जाँच हो व छात्राओं को सुरक्षा दी जाए ताकि उन पर किसी भी तरीके से दबाव न बनाया जा सके.
नवीन जयहिंद ने कहा कि - इस मामले में किसी भी तरीके से राजनीतिक हस्तक्षेप न हो, साथ ही सरकार व प्रशासन किसी भी तरीके से संवेदनहीनता न बरते और दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही हो.
Post A Comment:
0 comments: