फरीदाबाद: ओ एल एक्स वेबसाइट पर पुरानी गाड़ियों की खरीद फरोख्त में अभी भी ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है फरीदाबाद पुलिस के पास एक ऐसे ही मामले की शिकायत की गई है.
शिकायतकर्ता गौरव कुमार ने बताया कि मनजीत नाम के एक व्यक्ति ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया है, गौरव कुमार ने ओएलएक्स साइट पर एक पुरानी Splender देखी जिसे खरीदने के लिए उसने मनजीत से संपर्क किया, मनजीत ने खुद को आर्मी का सिपाही बताया और अपना आईडी कार्ड और आधार कार्ड भी व्हाट्सएप किया जिसकी वजह से उसने मनजीत पर भरोसा कर लिया और उसे अलग अलग 5000 और ₹23000 PayTM के जरिये ट्रांसफर कर दिए.
₹28000 पाने के बाद मनजीत ने और पैसों की डिमांड की जिसके बाद गौरव को उस पर शक हुआ और उसने पेमेंट देने से मना कर दिया, उसके बाद मनजीत ने गौरव का फोन उठाना बंद कर दिया और रुपए लेकर बैठ गया. जब गौरव कुमार समझ गया कि उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है तो उन्होंने पुलिस कमिश्नर ऑफिस में शिकायत कर दी है.
गौरव कुमार ने कहा है कि खुद का आर्मी वाला बताकर मनजीत और भी लोगों से ठगी करता होगा इसलिए उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि और लोगों को लूटने से बचाया जा सके.
शिकायतकर्ता गौरव कुमार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोपी मनजीत कुमार का फोन नंबर और आधार कार्ड का नंबर भी दिया है, अगर फरीदाबाद पुलिस इस मामले की तफ्तीश करेगी तो कई खुलासे हो सकते हैं, आर्मी की फर्जी आईडी बनाने वालों का भी खुलासा हो सकता है. आरोपी का मोबाइल नंबर ट्रेस करके पुलिस आसानी तक से उस तक पहुंच सकती है. अगर आधार कार्ड भी फर्जी निकला तो फर्जी आधार कार्ड बनाने वालों का भी खुलासा हो सकता है.
Post A Comment:
0 comments: