Followers

मोदी लहर में भी मुझे मिले 3 लाख वोट, निराश ना हों मेरे समर्थक: दुष्यंत चौटाला

dushyant-chautala-lost-hisar-seat-from-bjp-brijendra-singh-news

फरीदाबाद: जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष और हिसार के पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने अपने समर्थकों को निराश ना होने का सन्देश देते हुए कहा है कि मुझे मोदी लहर में भी हिसार की जनता ने 3 लाख वोट दिए हैं जो साबित करता है कि हरियाणा की जनता जननायक जनता पार्टी में विकल्प ढूंढ रही है.

उन्होंने अपने समर्थकों को कहा कि देश की जनता ने मोदीजी को देश की बागडोर सौंपी है हरियाणा की नहीं, हम अगले 6 महीनें में मेहनत करके हरियाणा में सरकार बनाने की लड़ाई लड़ेंगे, हमारे पास 150 दिन हैं, सभी लोग कमर कस लें और जनसंपर्क करें. मैं खुद अभियान पर निकल पड़ा हूँ और रोजाना जनता से मिलकर अपने अभियान को आगे बढ़ाऊंगा.

दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जीत की बधाई दी और उन सांसदों को भी बधाई दी जो मोदी के नाम पर जीत दर्ज करके सांसद बन गए हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिसार लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी ब्रिजेन्द्र सिंह की 3,11,526 वोटों से जीत हुई है. ब्रिजेन्द्र सिंह को 6,03,289 वोट मिले जबकि दुष्यंत चौटाला को 2,89,221 वोट मिले और वह दूसरे नंबर पर रहे.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: