Followers

बल्लभगढ़ दहेज़ मर्डर, आरोपी पति गिरफ्तार

ballabhgarh-dahej-komal-murder-case-accused-pati-kashish-arrested

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में दहेज़ मर्डर की खबर आयी है. आरोपी पति कशिश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घंटाघर चौकी की पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. सिटी बल्लभगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ है.

इस मामले में शिकायतकर्ता पक्ष ने ससुराल वालों को आरोपी बनाते हुए दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है, आरोपियों में पति कशिश, सास रेखा, देवर साहिल, ससुर देवेंदर, ननद कोमल और चाचा नरेंदर शामिल हैं.

लड़की के मायके वाले बल्लभगढ़ में ही रहते हैं और बाजार में जूते बेचने की दुकान है. शिकायतकरता पक्ष का कहना है कि उनकी लड़की की हत्या करने के बाद उन्हें फोन किया गया और कहा गया कि लड़की ने कुछ खा लिया है, सर्वोदय हॉस्पिटल में आ जाओ, वहां पर लड़की की मौत हो चुकी थी.

पुलिस ने मामले पर कार्यवाही करते हुए आज शाम को आरोपी पति कशिश को गिरफ्तार कर लिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी बकाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: