Followers

सेक्टर 22 में हथौड़ा गैंग ने तोड़े थे युवक के पैर, CIA-NIT ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

sector-22-fir-no-138-2-hathauda-gang-member-arrested-cia-nit

फरीदाबाद: दिनांक 12-2-19 को शिकायत करता तेजवीर सिंह ने अपने गाँव से अपनी दुकान संजय कॉलोनी के लिए अपनी स्कूटी पर सवार होकर निकला और जब समय क़रीब 11 बजे सुबह बीकानेर मिष्ठान भंडार सेक्टर 22 फ़रीदाबाद के सामने पहुँचा तो एक फॉर्च्यूनर कार नंबर HR 51 AJ 4195 रंग सलेटी पीछे से आयी और सीधी टक्कर स्कूटी में मार दी जिससे शिकायत करता नीचे गिर गया जो गाड़ी में से सिवा पुत्र राजेश @ काना व रामवीर पुत्र सीस राम गाँव सारन तरुण पुत्र मुकेश निवासी संजय कॉलोनी मदन पाण्डेय वह मोहित पंडित निवासी सारन व कुछ अन्य लड़के जो स्कूटी व बाइक पर सवार होकर आए हैं जिनके हाथों में सरिया रोड व डंडा थे जो शिवा ने शिकायतकर्ता के ऊपर अपने हाथ में ली हुई रोड से मार मार कर पैर तोड़ दिया व उसके साथी तरुण ने हाथ में ली हुई रोड से मार मार कर हाथ तोड़ दिया और लाठी डंडों से वह रोड से मार मार कर अधमरा कर दिया.

इन लोगों का मक़सद लोगों में दशहत फैलाना है जिसके ऊपर शिकायतकर्ता ने अभियोग नंबर 138 Dt 13-2-19 U/S 148,149,323,506,285,307,120B ipc 25-54-59 A.Act थाना मुजेसर फ़रीदाबाद दर्ज कराया जिसकी तपतीस 5-3-19 तक थाना मुजेसर फ़रीदाबाद में होती रही.

पुलिस कमिश्नर फ़रीदाबाद  श्री संजय कुमार ने दिनांक 6-3-19 को क्राइम ब्रांच NIT बड़खल को सौंपी गई जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उसी दिन आरोपी सिवा को गिरफ़्तार करके गहनता से पूछताछ की और जिला अदालत में पेश करके चार दिन का पुलिस रिमांड लिया.

आरोपी रामबीर व मोहित को दिनांक 10-3-19 को मुक़दमा उपरोक्त में गिरफ़्तार करके जिला अदालत में पेश किया जिनका अदालत ने तीन दिन का पुलिस हिरासत रिमांड मंज़ूर फ़रमाया जो आरोपियों से वारदात में प्रयोग की हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी व लोहे की रॉड और लोहे की पाइप व डंडा बरामद किया जो आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है व आरोपी रामबीर और मोहित को आज जिला अदालत में पेश किया गया जिन को जज साहब ने नीमका जेल भेजने के आदेश फ़रमाए हैं व आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश जारी है जिनको जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: