Followers

बडखल विधानसभा में ये है सैनिक कॉलोनी मार्किट का विकास, रोड पर टॉयलेट का पानी, बदबू ही बदबू

faridabad-badhkal-vidhansabha-sainik-colony-no-development-seema-trikha

फरीदाबाद: ये बडखल विधानसभा के अंतर्गत आने वाली सैनिक कॉलोनी मार्केट की फोटो है, यहाँ पर रोड पर टॉयलेट का पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से पूरी मार्किट में दुर्गन्ध और बदबू फ़ैल रही है.

यहाँ की विधायिका सीमा त्रिखा है, विधायक अपने क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के दावे कर रही हैं और दोबारा टिकट भी मांग रही हैं लेकिन ये फोटो बता रहे हैं कि क्षेत्र का कितना विकास हो रहा है और जनता के कितने अच्छे दिन आये हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैनिक कॉलोनी बडखल विधानसभा का VIP इलाका माना जाता है लेकिन VIP इलाके में भी विकास नहीं पहुँच पाया, सैनिक कॉलोनी की लगभग हर सड़क पर गड्ढे हैं और बारिश में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. देखते हैं कि विधायिका जी को दोबारा टिकट मिलती है या भाजपा कोई और उम्मीदवार चुनकर जनता की नाराजगी दूर करती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Badhkal News

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: