फरीदाबाद: पिछले कई समय से ग्राहकों को बैंकों से फेक कॉल आते हैं जिसमें बहाने से डेबिट/क्रेडिट कार्ड का पिन पूछकर ग्राहकों के खाते से पैसा साफ़ कर दिया जाता है. इन धोखेबाजों से जनता बहुत परेशान है लेकिन अब इनके खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है, साइबर सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप मोर की टीम ने एक ऐसी ही बैंक एजेंट को गिरफ्तार किया है जो ग्राहकों से धोखेबाजी से क्रेडिट कार्ड के पिन जनरेट करवाकर उनके साथ फ्रॉड करता था.
पकडे गए आरोपी की पहचान प्रज्जवल तिवारी के रूप मे हुई है। उपरोक्त आरोपी बैंक आफ बडौदा, एन.आई.टी. 5 की क्रेडिट कार्ड शाखा मे बतौर BSE ( ब्रांच रिलेशन एगजिक्यूटिव) कार्यरत है। आरोपी ने पीडित सुरजीत सिंह पुत्र चेगन सिंह निवासी पाखल, धौंज फरीदाबाद को उसके क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करते समय उसके कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर उसके क्रेडिट कार्ड के खाता से 24,950 रूप्ये बिना उसकी जानकारी के धोखाधडी से निकाल लिए।
दिनांक 17.12.2018 को पीड़ित सुरजीत सिंह उपरोक्त ने अपनी शिकायत साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद में दर्ज कराई, जिसमे उसने आरोप लगाया कि दिनांक 11.12.2018 व 12.12.2018 को उसके क्रेडिट कार्ड से कुल 24,950 रूप्ये उसकी जानकारी के बिना किसी नाम पता नामालूम व्यक्ति ने निकाल लिए है। जिस पर मुकदमा नंबर 49 दिनांक 15.03.2019 जेर धारा 409, 420 भा.द.स. थाना धौंज, फरीदाबाद अंकित किया गया।
पुलिस आयुक्त संजय कुमार, IPS ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देष दिए। जिसके उपरान्त राजेश कुमार, HPS पुलिस उपायुक्त अपराध ने निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी ASI योगेष कुमार, ASI राजेष कुमार, ASI बाबूराम, ASI जावेद खान, ASI प्रमोद, ASI सरजीत सिंह, ASI रामविलास, HC वसीम अहमद, HC सतवीर सिंह, L/HCअंजू की एक टीम का गठन किया।
उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपियान को गिरफतार कियाः
आरोपियानः आरोपी प्रज्जवल तिवारी पुत्र दिनेश कुमार तिवारी निवासी गांव बनगांव तलहटी थाना बादशाहपुर, जिला जोनपुर उत्तरप्रदेष हाल निवासी गिझोड सैक्टर 53, गौतमबुध नगर, नोएडा, उत्तरप्रदेश।
बरामदगीः
नकद 20 हजार 400 रूप्ये, वारदात मे प्रयुक्त मोबाईल फोन, सिम कार्ड व Allahabad बैक का डेबिट कार्ड।
पहले भी कर चुका है दर्जनों धोखाधड़ी
आरोपी इसी तरह दर्जनो क्रेडिट कार्ड उपभोक्ताओ के धोखाधड़ी से पैसा निकाल कर काफी वारदातों को अन्जाम दे चुका है।
Post A Comment:
0 comments: