Followers

50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश अमजद को इंस्पेक्टर नवीन की टीम ने दबोचा, 30 वारदातों में थी तलाश

gurugram-police-sector-31-cia-inspector-naveen-arrested-badmash-amjad

गुरुग्राम: लूट, डकैती, वाहन चोरी, घरों में चोरी व पुलिस टीम पर फायरिंग करके हत्या का प्रयास करने की लगभग 30 वारदातों में वान्छित 50 हजार रुपए के ईनामी बदमाश अमजद को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने काबू किया है.

कुछ विशेष जानकारी

- फरुखनगर, मानेसर, गुरुग्राम व मेवात में आरोपी के खिलाफ है दर्जनों अभियोग अंकित।

- दिनांक 07.05.2018 को थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में HDFC बैंक की ATM मशीन चोरी किए जाने के सम्बन्ध में  अभियोग अंकित किया गया था । 

- उक्त अभियोग में ATM मशीन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को माननीय अदालत द्वारा अद्घोषित अपराधी (पी.ओ.) घोषित किया गया था । 

- उक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए निरीक्षक नवीन, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से उक्त अभियोग में ATM मशीन चोरी करने की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी को दिनांक 18.03.2019 को गुरुग्राम कोर्ट के पास से काबू करने में बङी सफलता हासिल की है । आरोपी की पहचान अमजद पुत्र ईजाज निवासी धुलावट, थाना तावङू, जिला नुहूँ के रुप में हुई । 

- उक्त आरोपी को उपरोक्त थाना सैक्टर-53, गुरुग्राम में ATM मशीन चोरी करने व पी.ओ. घोषित किए जाने के सम्बन्ध में अंकित अभियोगों में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

- शुरुआती पुलिस पूछताछ में उक्त आरोपी ने फरुखनगर, मानेसर व गुरुग्राम में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट, डकैती, वाहन चोरी व घरों में चोरी करने की लगभग 30 वारदातों को अन्जाम देने का व मेवात में पुलिस टीम पर फायरिंग करने की 02 वारतादों को अन्जाम देने का खुलासा किया है  तथा गुरुग्राम पुलिस द्वारा 50 हजार का ईनाम भी घोषित किया हुआ है ।

▪उक्त आरोपी को दिनांक 18.03.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया है । 

▪पुलिस हिरासत रिमाण्ड को दौरान उक्त आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और आरोपी की निशानदेही पर बरामदगी की जाएगी व अन्य साथी आरोपियों को काबू किया जाएगा । पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य सामने आएगें उनके अनुसार कार्यवाही की जाएगी । अभियोग अनुसंधानाधीन है ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Gurugram

Post A Comment:

0 comments: