Followers

SGM नगर केस में पुलिस का एक्शन शुरू, बडखल गाँव के दबंगों पर दंगा-फसाद की धाराओं के तहत FIR दर्ज

faridabad-police-lodge-fir-122-sgm-nagar-20-feet-road-riot-case-news

फरीदाबाद:  SGM नगर 20 फीट रोड पर उपद्रव और आगजनी के मामले में SGM नगर थाना पुलिस ने FIR-0122 दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है.

आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा - 148, 149, 323, 379B, 435, 436, 452, 506 के तहत कार्यवाही की जा रही है. हमलावर बडखल गाँव के हैं और SGM नगर में अपने हाथों में खतरनाक हथियार लेकर दंगा-फसाद करने की नीयत से आये थे इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ दंगा-फसाद की धारा - 148 भी जोड़ी है.

FIR में दर्ज हन्नी धींगरा की शिकायत के अनुसार - मैं 17 मार्च 2019 को 7.30 PM पर अपनी दूकान पर बैठा था, उसी वक्त तीन लड़के - इशरू, जावेद, सलीम निवासी बडखल गाँव, जिनको मैं पहले से जानता था, ये लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर 22 फूट रोड की तरफ से 20 फूट रोड की तरफ आए.

हन्नी ने बताया - मैं अपनी दुकान पर बैठकर देख रहा था, इन लड़कों ने अग्रवाल स्कूल के आगे एक लड़की को छेड़ा, पब्लिक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे, आगे पब्लिक ने उनको पकड़ लिया और पीटने लगे, शोर शराबा सुनकर मैं भी वहां पहुंचा तो उन तीनों लड़कों में से एक ने मुझे लात मारी और गालियाँ दी, इतने में पुलिस आ गयी और इनको अपनी गाडी में बिठाकर ले गयी.

हमने सोचा शान्ति हो गयी, लोग अपने अपने घरों को चले गए लेकिन आधे घंटे बाद इशरू, कम्मू, महबूब, वसीम, सलीम, वारिश अपने साथ 15-20 लड़कों को लेकर आये, इनके हाथों में लाठी डंडे, लोहे की रॉड थी, ये लोग हमारे घरों में घुस गए और महिलाओं के साथ बदतमीजी की, हमारे घर में तोड़-फोड़ कर दी, मेरी दुकान में घुस गए और मेरे साथ धक्का मुक्की की, मेरी दुकान के गल्ले में रखे 30-35 हजार रुपये जबरदस्ती छीन ले गए, जब मैं इनका विरोध किया तो इन्होने मेरे हाथों और पैरों पर डंडे मारे, बाहर खड़ी गाड़ियाँ, आई 20 कार को आग लगा दी, तथा दूकान में खड़ी बलेनो कार को आग लगा दी, मेरी बुलेट को आग लगा दी, एक कार का डंडे से शीशा तोड़ दिया.

इस झगडे का शोर शराबा सुनकर काफी लोग अपने घरों से बाहर निकल गए, इसके बाद ये लोग हमें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए.

fir-122-sgm-nagar

fir-122-sgm-nagar-faridabad

देखें घटना वाली रात का वीडियो -


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: