Followers

बडखल वाले साहिल चौकीदार ने किया प्रियंका वाड्रा पर जोरदार वार, बताया जमीन हड़पने वाले की बीवी

chowkidar-sahil-nambardar-attack-priyanka-vadra-chor-ki-biwi-news

फरीदाबाद: बडखल विधानसभा के युवा भाजपा नेता और समाजसेवी साहिल नम्बरदार जो अब साहिल चौकीदार हो गए हैं, उन्होंने कांग्रेसी नेता प्रियंका वाड्रा पर जोरदार हमला बोला है, साहिल ने एक तरह से प्रियंका वाड्रा की कमजोर नस पर वार कर दिया है.

साहिल ने ट्विटर पर लिखा - चौकीदार का मतलब गरीब लोग ही समझ सकते हैं जिन्होंने चौकीदारों को रात्रि भर जागते देखा है, बार में ठुमके लगाने वाली की बेटी और गलत तरीके से लोगों की जमीन हड़पने वाले की बीवी कभी नहीं समझ सकती चौकीदार का मतलब??

साहिल ने कहा कि ये बहुत बड़े लोग कभी नहीं समझ पाएंगे कि चौकीदार क्या होता है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी राजनीति करने सिर्फ चुनावों के दौरान ही क्यू नजर आती हैं, पौने पांच साल वो कहाँ रहती हैं, उनके पति राबर्ट वाड्रा अचानक अरबपति कैसे बने, क्यू वाड्रा को बार बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। साहिल ने कहा कि फरीदाबाद, राजस्थान में वाड्रा ने कैसे-कैसे काण्ड किये हैं इसलका जल्द खुलासा करूंगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: