फरीदाबाद: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी से बहुत नाराज हैं, कोई उन्हें चोर बोल रहा है तो कोई आतंकी बोल रहा है.
कल एक टीवी डिबेट में कांग्रेसी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अपना आपा खो दिया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मसूद, ओसामा, दाऊद और ISIS आतंकी बता दिया.
मोदी के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी करके कांग्रेसी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं क्योंकि ये लोग प्रधानमंत्री मोदी को जितना गुस्सा दिलाएंगे मोदी अपनी रैलियों में उतने ही अधिक आक्रामक होंगे और मोदी की रैलियों में उतनी ही भीड़ जुटेगी.
जनता मोदी का भाषण सुनने के लिए अधिक संख्या में आएगी क्योंकि उसे पता रहेगी कि मोदी कांग्रेस की धुलाई करने वाले हैं, मोदी ने कल से आक्रामक प्रचार शुरू भी कर दिया है, कांग्रेसी चौकीदार चोर है बोल रहे हैं तो मोदी ने – मैं भी चौकीदार हूँ का अभियान शुरू कर दिया है.
मोदी को गुस्सा दिलाकर कांग्रेसी चुनाव को दिलचस्प भी बना रहे हैं, आपने देखा होगा – पिछली बार मोदी को चायवाला बोला गया था जिसे भाजपा ने भुना लिया, अबकी बार चौकीदार चोर है बोल रहे हैं तो भाजपा ने इसे भी भुना लिया है, कल से ट्विटर पर मैं भी चौकीदार हूँ टॉप पर ट्रेंड कर रहा है.
Post A Comment:
0 comments: