Followers

ऑनलाइन पोल रिजल्ट: फरीदाबाद में जबरदस्त मोदी लहर, राहुल गाँधी को बहुत कम लोग करते हैं पसंद

modi-lahar-in-faridabad-77-percent-janta-like-modi-23-parcent-rahul-gandhi

फरीदाबाद: इंडिया टुडे ने एक सर्वे जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता घटती जा रही है जबकि राहुल गाँधी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, मोदी और राहुल गाँधी के बीच सिर्फ 12 फ़ीसदी का अंतर दिखाया गया था, मोदी को 46 फ़ीसदी जनता की पसंद और राहुल गाँधी को 34 फ़ीसदी जनता की पसंद बताया गया था.

इंडिया टुडे के सर्वे को चेक करने के लिए हमने भी अपने फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ पेज पर एक पोल किया, हमने पाठकों से पूछा -  #IndiaToday के अनुसार #NarendraModi की घट रही है लोकप्रियता, #RahulGandhi की बढ़ रही है लोकप्रियता, आप किसे पसंद करते हैं.

जवाब में 77 परसेंट लोगों ने मोदी के पक्ष में वोट दिया जबकि सिर्फ 23 फ़ीसदी लोगों ने राहुल गाँधी के पक्ष में वोट दिया. फरीदाबाद में मोदी A+ ग्रेड से पास हुए हैं जबकि राहुल गाँधी बुरी तरह से फेल हुए हैं. पोल को देखकर साफ़ कहा जा सकता है कि फरीदाबाद में जबरदस्त मोदी लहर है जबकि कांग्रेस के खिलाफ हवा बह रही है. देखिये सर्वे -



यह सर्वे देखकर कांग्रेसी एक बार जरूर सोच लें कि राहुल गाँधी और अन्य कांग्रेसियों द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगना, पाकिस्तान की भाषा बोलना, पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर हीरो बनना फरीदाबाद की जनता को पसनद नहीं आ रहा है, कांग्रेस को अपनी रणनीति बदलनी चाहिए वरना उन्हें लोकसभा चुनाव 2019 में नुकसान हो सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: