फरीदाबाद: कांग्रेस के पूर्व सांसद और हाल ही में पूर्व भाजपाई विधायक अवतार भड़ाना का ओल्ड फरीदाबाद में स्थित दफ्तर वीरान पड़ा है, आज वहां पर होली मिलन का आयोजन किया गया है लेकिन कांग्रेस की टिकट फाइनल नहीं होने से वहां पर कोई हरकत नहीं देखी जा रही है. दफ्तर में पूरी तरह सन्नाटा रहता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अवतार भड़ाना को घाट घाट का पाने पीने की आदत लग चुकी है, वह तीन बार कांग्रेस पार्टी से सांसद रहे, कांग्रेस की सरकार जाते ही इनेलो में चले गए और कांग्रेस के खिलाफ प्रचार करने लगे, उसके बाद मोदी लहर आयी तो भाजपा में चले गए और मीरपुर से विधायक बन गए.
अब वह फिर से कांग्रेस पार्टी में आ गए हैं और फरीदाबाद से लोकसभा टिकट मांग रहे हैं. कांग्रेस उन्हें टिकट देने का रिस्क समझ रही है, कांग्रेस को पता है कि अवतार भडाना से कांग्रेस कार्यकर्ता दूर जा चुके हैं. उन्हें टिकट मिला तो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में फूट पड़ेगी. खैर अगले दो तीन दिनों में टिकट फाइनल हो जाएगा, टिकट की रेस में करन दलाल, अवतार भडाना और महेंद्र प्रताप सबसे आगे हैं.
Post A Comment:
0 comments: