फरीदाबाद: जिस विधायक ने सेक्टर-11 स्थित अपने अवैध होटल की सीलिंग नहीं होने दी उसके सीकरी स्थित मिलन होटल में बिजली चोरी पकड़ना सर्जिकल स्ट्राइक जितना ही मुश्किल था क्योंकि विजली विभाग में छापे के बारे में कोई ना कोई बिजली कर्मचारी विधायक को सूचना दे देता और कटिया हटा ली जाती लेकिन हरियाणा की विजिलेंस टीम ने बेहतरीन प्लानिंग बनाकर सर्जिकल स्ट्राइक कर दी और किसी को कानो-कान खबर नहीं लगी, इस छापे की वीडियोग्राफी भी कराई गयी है ताकि सबूत मांगने वालों को दिखाया जा सके.
पढ़ें सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग
मिलन रेस्तरां द्वारा बिजली चोरी की शिकायत 16 मार्च को DHBVN के CMD शत्रुजीत सिंह कपूर के पास एक अज्ञात कॉल के जरिये पहुंची. CMD जानते थे कि अगर वे बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही का आदेश देंगे तो सूचना लीक हो जाएगी इसलिए उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर-17 स्थित विजिलेंस के DSP जितेश मल्होत्रा को कार्यवाही के आदेश दिए.
DSP जितेश मल्होत्रा ने भी बहुत ही सावधानीपूर्वक टीम का चयन किया. उन्होंने जान बूझकर बल्लभगढ़ के सब-डिविजन के SDO को अपनी टीम में नहीं लिया. इसके बजाय उन्होंने लिम्न्लिखित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी टीम में लिया -
SDO, JE, ALM, NIT सब-डिविजन पांच नंबर
SDO, JE, ALM जवाहर कॉलोनी
DSP ने अपनी टीम के साथ दोपहर ठीक 12 बजे सीकरी स्थित मिलन रेस्टोरेंट पर छापा मार दिया और ट्रांसफार्मर में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हुए होटल वालों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
पढ़ें सर्जिकल स्ट्राइक की प्लानिंग
मिलन रेस्तरां द्वारा बिजली चोरी की शिकायत 16 मार्च को DHBVN के CMD शत्रुजीत सिंह कपूर के पास एक अज्ञात कॉल के जरिये पहुंची. CMD जानते थे कि अगर वे बिजली विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही का आदेश देंगे तो सूचना लीक हो जाएगी इसलिए उन्होंने फरीदाबाद सेक्टर-17 स्थित विजिलेंस के DSP जितेश मल्होत्रा को कार्यवाही के आदेश दिए.
DSP जितेश मल्होत्रा ने भी बहुत ही सावधानीपूर्वक टीम का चयन किया. उन्होंने जान बूझकर बल्लभगढ़ के सब-डिविजन के SDO को अपनी टीम में नहीं लिया. इसके बजाय उन्होंने लिम्न्लिखित अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी टीम में लिया -
SDO, JE, ALM, NIT सब-डिविजन पांच नंबर
SDO, JE, ALM जवाहर कॉलोनी
DSP ने अपनी टीम के साथ दोपहर ठीक 12 बजे सीकरी स्थित मिलन रेस्टोरेंट पर छापा मार दिया और ट्रांसफार्मर में कुंडी लगाकर बिजली चोरी करते हुए होटल वालों को रंगे हाथ पकड़ लिया.
विधायक का यह होटल ना सिर्फ बिजली चोरी कर रहा है बल्कि डिफाल्टर भी है, कई वर्षों से बिजली बिल नहीं दिया जा रहा है, करीब 3,08,075 रुपये का बिजली बिल बकाया है, एक तो बकाया, ऊपर से बिजली चोरी, हरियाणा सरकार को दो दो प्रकार से धोखा दिया जा रहा है.
ऊपर आप देख सकते हैं, मिलन होटल का 3,08,075 रुपये का बिजली बिल 8 मार्च 2019 को जनरेट हुआ था, 16 मार्च 2019 को छापा मारा गया था जिसमें कटिया के जरिये बिजली चोरी पकड़ी गयी, मिलन रेस्तरां के खिलाफ बिजली-चोरी के तहत कार्यवाही की जा रही है.
सबसे हैरानी की बात ये है कि सीकरी का मिलन होटल कई वर्षों से बिजली बिल नहीं जमा कर रहा है लेकिन बिजली विभाग ने होटल का कनेक्शन नहीं काटा, ऐसा लगता है कि विधायक ने अपने रसूख का इस्तेमाल करके बिजली अधिकारियों पर दबाव बनाया था, खुफिया जानकारी के आधार पर बाहर की टीम ने आकर होटल पर छापा मारा और बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, देखने पर ऐसा लगता है कि सोची समझी प्लानिंग के तहत होटल द्वारा 420 की जा रही थी, अब देखते हैं कि होटल मालिक के खिलाफ 420 का मुकदमा दर्ज होता है या नहीं, अगर मुकदमा दर्ज नहीं होगा तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की चौकीदारी पर जनता को शक होगा.
कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इसमें विधायक की कोई गलती नहीं है, यह जगह 10 साल के लिए लीज पर दी गयी थी, अगर ऐसा है तो आप किस बात के चौकीदार हुए, मिलन रेस्तरां के नाम से बिजली का कनेक्शन है, आपको चेक करना चाहिए कि समय पर बिजली बिल दिया जा रहा है या नहीं, अगर आपके होटल में भी बिजली की चोरी होगी तो चौकीदारी पर सवाल उठेंगे ही.
लालू जैसा बेनामी संपत्ति का मालिक है यह विधायक
इस विधायक की बेनामी सम्पत्ति की अगर जांच की जाए तो लालू जैसे कांड का पर्दाफाश हो सकता है, लालू यादव ने अपने बेटों के नाम से होटल, मॉल और अन्य संपत्तियां बना दी थी जिसकी CBI और IT जांच चल रही है, इस विधायक ने भी अपने परिवार के नाम से कई होटल बना दिए हैं, अपने नाम से होटल नहीं बनाया है ताकि इनकी चोरी पकड़ी ना जा सके लेकिन सरकार इस बात की जांच कर सकती है कि परिवार के पास होटल और प्रॉपर्टी बनाने का पैसा कहाँ से आया.
फरीदाबाद की जनता की मांग है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रॉबर्ट वाड्रा और लालू यादव की तरह इस विधायक के घर और दफ्तर पर भी छापा मारकर बेनामी संपत्ति जब्त करनी चाहिए.
Post A Comment:
0 comments: