Followers

फरीदाबाद विधानसभा, सेक्टर-19 में रोड किनारे लगा कूड़े का ढेर, MCF और नेताओं पर भड़के LN पाराशर

advocate-ln-parashar-show-koode-ka-dher-faridabad-sector-19-news

फरीदाबाद: शहर में अब भी जगह जगह गंदगी और कूड़े का ढेर लगा है। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है जबकि कम से कम त्योहारों पर तो नगर निगम को शहर से कूड़े वगैरा उठा लेना चाहिए लेकिन निगम कामचोर है जिस कारण जगह जगह गंदगी से लोगों का जीना मुहाल है। ये कहना है बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर का जिन्होंने आज होली के दिन शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और कहा कि अगर निगम अब भी नहीं सुधरा और त्यौहार मे पर भी लोग नरकीय जीवन जीने पर मजबूर हैं।

वकील पाराशर ने कहा कि मैंने बायपास रोड पर कई किलोमीटर तक कूड़े के कई ढेर देखे। सेक्टर 19 के पास कूड़े का अम्बार लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारी सबसे लापरवाह हैं और शहर को सड़ा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Lawyers

Post A Comment:

0 comments: