Followers

सैनिक कॉलोनी भाजपा दफ्तर में मनाया गया पांच नगर निगमों में जीत का जश्न

sainik-colony-bjp-office-workers-celebrate-victory-in-five-nagar-nigam

फरीदाबाद: आज पाँच जिलों के नगर निगम चुनावों में मेयर पद पर बीजेपी की शानदार जीत के उपलक्ष्य में  सैनिक कॉलोनी भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया. इस दौरान कई नेताओं के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

हरियाणा राज्य के 5 नगर निगम के आज चुनावी नतीजे आए हैं जिसमें भाजपा के मेयर उम्मीदवारों की भारी जीत हुई है जबकि विपक्षी पार्टियां पूरी तरह से धराशाई हो गई हैं, इस चुनाव में कांग्रेस ने अपने कोई उम्मीदवार नहीं उतारे थे लेकिन उन्होंने दूसरे उम्मीदवारों को समर्थन दिया था कांग्रेस समर्थित सभी उम्मीदवार चुनाव में हार गए.

तीन राज्यों में भाजपा की सरकारें उखड़ने से बीजेपी कार्यकर्ता निराश हो गए थे लेकिन आज फिर से बीजेपी कार्यकर्ता खुश हैं, खासकर हरियाणा और अपने फरीदाबाद के भाजपा नेता और कार्यकर्ता खुश हैं और जश्न मना रहे हैं.

नतीजे -
जिलाजीते हुए उम्मीदवार (पार्टी)हारे हुए उम्मीदवार (पार्टी)
पानीपतअवनीत कौर भाजपाअंशू पाहवा (कांग्रेस समर्थित)
करनालरेणू बाला गुप्ता भाजपाआशा बधवा निर्दलीय (इनेलो कांग्रेस)
हिसारगौतम सरदाना भाजपारेखा ऐरन(कांग्रेस समर्थित)
रोहतकमनमोहन कोयल भाजपासीताराम सचदेवा(कांग्रेस समर्थित)
यमुनानगरमदन चौहान भाजपाराकेश कुमार (कांग्रेस समर्थित)
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: