Followers

यूरिया-खाद के लिए कहीं पर भी दिखे किसानों की लाइन, या हो कालाबाजारी तो उठाएं आवाज, करें फोन

urea-kalabajari-in-faridabad-palwal-hodal-hathin-complaint-number

फरीदाबाद: किसानों की फसलों का सीजन चल रहा है, फसलों की ग्रोथ के लिए किसानों को खाद चाहिए लेकिन कई जगह खाद-यूरिया की कालाबाजारी की शिकायत मिल रही है, कल जवां गाँव में खाद के लिए किसानों को लाइन में लगवाया गया जबकि केंद्र सरकार ने लाइन ख़त्म करवाने का दावा किया है. देखिये जवां गाँव का ये वीडियो -



वीडियो में किसान लाइन में लगने की अपनी मजबूरी पर हंस रहे हैं लेकिन दिखाने के लिए तो ये हंसी लग रही है लेकिन यही हंसी चुनावों में गुस्सा बनकर निकलती है और सभी किसान मिलकर सरकारें बदल देते हैं.

हमने एक अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत फरीदाबाद, पलवल, होडल, हथीन क्षेत्र के किसी भी किसान को अगर परेशानी हुई, किसी को लाइन में लगवाया गया, कहीं पर मारा मारी होती है, कहीं पर कालाबाजारी होती है तो मेरे मोबाइल नंबर - 9953931171 पर फोन करें.

हम किसानों की समस्या पर खबर बनाकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के पास भेजेंगे ताकि कालाबाजारी करने वालों और किसानों को परेशान करने वालों पर कार्यवाही हो सके.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Palwal

Post A Comment:

0 comments: