Followers

राजीव गांधी स्टडी सर्कल ने की मानव रचना में कॉलेज अध्यक्ष की घोषणा

rajiv-gandhi-study-circle-president-manav-rachna-university-news

फरीदाबाद 20 दिसंबर: आज मानव रचना विश्वविद्यालय पर राजीव गांधी स्टडी सर्कल ने कालेज अध्यक्ष अरशद जावेद की घोषणा की जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता  एव राजीव गांधी सटडी सर्कल के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विकास वर्मा, जिला युवा कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ प्रताप सिंह, फरीदाबाद  युवा कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव वैभव शर्मा, जिला युवा कांग्रेस कमेटी के महासचिव रियाज़ खान, राजीव गांधी सटडी सर्कल के पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी, राजीव गांधी सटडी सर्कल के जिला अध्यक्ष आनंद राजपूत, आई. एम. टी कालेज के अध्यक्ष रितिक खटाना, नवनियुकत कालेज अध्यक्ष अरशद जावेद, मासूम अखतर, हैदर अली, राहुल यादव, वैभव मल्होत्रा, सुनान्श, अरूण धनकड आदि साथी उपस्थित थे. 

विकास वर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मे युवाओं का भविष्य सुरक्षित है. राहुल गांधी के नेतृत्व ममेंं तीनों राज्यों मे सरकार बनाकर सिद्ध कर दिया है कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी. दीपेन्द्र हुड्डा का जादू हरियाणा के युवाओं पर सर चढ़कर बोलता है। 


टीम ने राहुल गांधी, राजस्थान के मुख्यमंत्री व राजीव गांधी सटडी सर्कल के चैयरमैन अशोक गहलोत, युवाओ के दिल की धड़कंन सांसद भाई दीपेन्द्र हुड्डा, पुर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह,  विधायक ललित नागर, शारदा राठौर, विधायक उदयभान, मुनेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरूण तेवतिया,   युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विकास वर्मा, युवा कांग्रेस प्रदेश  लीगल ईंचारज एडवोकेट राजेश खटाना  आदि  का धन्यवाद किया ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Education

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: