Followers

अवतार भड़ाना पर किया गया सवाल तो मंत्री KPG बोले, मुझे उनके बारे में कुछ नहीं कहना

mantri-krishan-pal-gurjar-not-spoken-anything-about-avtar-bhadana

फरीदाबाद: लोकसभा क्षेत्र फरीदाबाद के पूर्व कांग्रेसी सांसद और उत्तर प्रदेश के मीरपुर से वर्तमान भाजपा विधायक अवतार भड़ाना जब भी फरीदाबाद के किसी कार्यक्रम में आते हैं वे कृष्णपाल गुर्जर और उनके मामा पर इशारों इशारों में कोई ना कोई टिप्पड़ी करते हैं, अवतार भड़ाना कृष्णपाल गुर्जर का नाम तो नहीं लेते लेकिन मजाक-मजाक में दोनों पर चुभने वाली टिप्पड़ी करते हैं और उनके बयान के बाद फरीदाबाद की राजनीति गर्म हो जाती है लेकिन मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अवतार भड़ाना को गंभीरता से नहीं लेते.

कल एक प्रेस कांफ्रेंस में जब कृष्णपाल गुर्जर से अवतार भड़ाना के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा - मैं उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलना चाहता.

बता दें कि अवतार भड़ाना फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं और उन्होंने कई कार्यक्रमों में इसके संकेत भी दिए हैं. इसलिए उनके निशाने पर मुख्य रूप से कृष्णपाल गुर्जर हैं क्योंकि पिछली बार उन्होंने अवतार भडाना को करीब पांच लाख वोटों से हराया था, मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी यह बात भली भाँती समझते हैं इसलिए उन्होंने अवतार भड़ाना को ध्यान देना बंद कर दिया है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: