Followers

NIT-5 से बुलेट गाडी की लूट, NIT थाने में FIR दर्ज

faridabad-nit-thana-fir-no-530-royal-enfield-bullet-chori-news

फरीदाबाद: NIT-5 में कई दिनों से गाड़ियों की लूट हो रही है. इसी महीनें 21 नवम्बर 2018 को एक बुलेट गाडी की लूट हुई है जिसके खिलाफ NIT थाने में FIR-530 दर्ज की गयी है. शिकायतकर्ता बहुत परेशान है और पुलिस से बुलेट गाडी को जल्द ढूँढने की अपील की है.

FIR में दी गयी सूचना के अनुसार - मेरे बेटे अमृत पाल सिंह की रात को रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी हो रही है. मैं 5U/82, फर्स्ट फ्लोर, NIT-5 की निवासी हूँ. मैं और मेरा बेटा अकेले रहते हैं, रात को 10.30 बजे मेरा बेटा जिम से आया और गाडी खड़ी कर दी लेकिन अगली सुबह उठकर देखा तो बाइक नहीं थी.

बाइक नंबर: HR-87-1267, Engion No. U3S5CIHH575827, Chasis No. ME3U3S5CIHH984945

fir-no-530-nit-thana
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: