Followers

पिल्ले को कुचलने पर अम्मा ने टोका तो तोड़े पैर, आरोपी फरार, कोतवाली पुलिस नहीं कर पायी गिरफ्तार

faridabad-kotwali-police-thana-fir-580-no-arresting-of-accused-news

फरीदाबाद: पिछले महीनें 20 नवम्बर को बाटा चौक, ऐसी नगर (कबाड़ी मार्किट) से एक 70 साल की महिला पर हमले की खबर आयी थी. इस मामले में कोतवाली थाने में FIR-580 दिनांक 21.11.2018, धारा 323,506 IPC 3, 33, 89 SC,ST ACT के तहत दर्ज की गयी थी. महिला SC समाज से सम्बन्ध रखती है, उन्होंने आरोपी पर गालियाँ देने और जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित करने का भी आरोप लगाया था जिसपर SC/ST एक्ट भी जोड़ा गया था.

आरोपी ने बूढी महिला को इसलिए पीटा था क्योंकि उसकी गाडी के नीचे आकर एक पिल्ला मर गया था, बूढी महिला ने आरोपी को टोका तो उसनें हमला कर दिया जिसकी वजह से महिला का पैर टूट गया और बाद में उसमें प्लेट डाली गयी जो फोटो में दिख रही है.

इस मामले में एक महीनें बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपी सन्नी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है, शिकायतकर्ता सुनील कुमार एक गरीब तबके से है, उसनें अपनी माँ के इलाज पर 20,000 से अधिक रुपये खर्च कर दिए हैं. वह कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से नाराज है. थाने में जाने पर उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिलता. शिकायतकर्ता आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन चाहता है.

fir-580-page-1

fir-580-page-2

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसनें कई बार पुलिस कमिश्नर के पास भी फ़रियाद की लेकिन आरोपी के खिलाफ अभी तक कोई एक्शन नहीं हुआ, हमें न्याय दिया जाए और आरोपी को गिरफ्तार करके सजा दी जाए.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: