Followers

कुमाऊँ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ ने गरीब और बेसहारा लोगों को बांटे गर्म कपडे

kumaun-sanskritik-and-kalyan-sangh-distribute-winter-clothes-poor

फरीदाबाद: दिनांक 23-12-2018, को "गुरु पुत्र बलिदान सप्ताह" के उपलक्ष्य पर कुमाऊँ सांस्कृतिक एवं कल्याण संघ (एस. जी. एम नगर (फरीदाबाद), जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है और समाज के कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है उन्होंने हमेशा की तरह इस वर्ष भी बड़ी भारी मात्रा मे गरीब, बेसहारा और असहाय लोगों को इस कडकती ठंड से राहत पहुंचाने के लिए गर्म एवं सभी तरह के कपड़ों का वितरण फरीदाबाद के कई झुग्गि इलाको मैं किया.

इस वस्त्र वितरण के कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष श्री भुवन चंद पंत जी के साथ साथ सभी सम्मानित सदस्यों ने भाग लिया.

कुमाऊँ संघ इस तरह के सामाजिक कार्यों का निरंतर आयोजन करती रहती है पिछले  हप्ते "विजय दिवस" के उपलक्ष्य मैं दिनांक 16-12-18 को रक्त दान के कार्यक्रम मे भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.

संस्था 13-01-19 को कुमाऊँ का  सांस्कृतिक त्यौहार उतरैडी का आयोजन करने जा रही है इस रंगारंग कार्यक्रम मे सुप्रसिद्ध कलाकार आशा नेगी के साथ साथ संस्था के पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने अपनी कुमाउनी सांस्क्रतिक कार्यक्रमो को तैयार किया है. इस उतरैडी के कार्यक्रम को संस्था अपने वार्षिक महोत्सव के रूप मे मनाती है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: