फरीदाबाद, 3 नवम्बर: कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी प्रोफेशनल बॉक्सर आमिर खान ने सभी भारतीय बॉक्सरों का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि - मुझे कोई भी भरतीय बॉक्सर नहीं हरा सकता, मेरा सबको खुला चैलेंज है, उसनें भारत और एशिया के टॉप बॉक्सर बिजेंदर सिंह को भी खुला चैलेंज दिया था.
आमिर खान की चुनौती सुनते ही फरीदाबाद के रहने वाले टॉप प्रोफेशनल बॉक्सर सागर नरवत का खून खौल उठा. उन्होंने आमिर खान को चुनौती देते हुए कहा - तू बिजेंदर से क्या लडेगा, तू मुझसे आकर लड़ ले, तू चाहे भारत में आकर लड़ ले, चाहे तो पकिस्तान में लड़ ले या तीसरी जगह चुन ले, जितने राउंड लड़ना चाहता है लड़ ले, मैं तुझे नॉकआउट मारूंगा.
दोनों बॉक्सरों की चुनौती वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सागर नरवत को फरीदाबाद के अलावा पूरे देश से जमकर समर्थन मिल रहा है. अब देखते हैं कि पाकिस्तानी बॉक्सर आमिर खान भारतीय बॉक्सर सागर नरवत का चैलेंज स्वीकार करता है या दुम दबाकर भाग जाता है.
Post A Comment:
0 comments: