फरीदाबाद, 2 नवम्बर: जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान वकील एल एन पाराशर ने एक बार फिर से हरियाणा सरकार के आठ विभागों के खिलाफ कोर्ट में केस किया है, उन्होंने रिट डाली है जिसमें हरियाणा सरकार के 8 विभागों को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर सरकार के अरबों रुपये बर्बाद करने के आरोप लगाए हैं.
उन्होंने बताया कि सरकार ने 10 वर्ष पहले गरीबों के लिए डबुआ कॉलोनी में करीब 2000 फ्लैट बनाए थे जिसमें करीब 20 हजार लोगों को बसाने का की व्यवस्था की थी लेकिन ये फ्लैट गरीबों को आवंटित ही नहीं किये गए और आवंटित होने से पहले ही खँडहर बन गए, कमरों की खिडकियों के शीशे टूट गए, वायर चोरी कर ली गयीं, दरवाजे चोरी कर लिए गए, पेंट धुल गया, फर्श टूट गए. कुल मिलकर अरबों रुपये का नुकसान हुआ है, अब सरकार को फिर से अरबों रुपये खर्च करके बिल्डिंगों और पूरे परिसर को रहने लायक बनाना पड़ेगा. उन्होंने अरबों रुपये बर्बाद करने के लिए हरियाणा सरकार के आठ विभागों और प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
LN पाराशर ने 8 विभागों को बनाया पार्टी
- हरियाणा सरकार
- मुख्य सचिव, हरियाणा सिविल सेक्रेटेरिएट, सेक्टर - 1, चंडीगढ़
- उपयुक्त फरीदाबाद, सेक्टर-12
- नगर निगम फरीदाबाद
- हाउसिंग बोर्ड चेयरमैन, हरियाणा सरकार
- हाउसिंग बोर्ड, चीफ इंजीनियर, सेक्टर - 28, हरियाणा सरकार
- प्रिंसिपल सेक्रेटरी, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हरियाण सरकार
वकील एल एन पाराशर ने कहा कि ये अरबों रुपये जो बर्बाद किये गए हैं वो हरियाणा की जनता के हैं, सरकार फिर से यहाँ पर अरबों रुपये खर्च करेगी और इसका भार जनता पर ही डालेगी, भ्रष्ट और निकम्मे अधिकारियों और सरकार की गलती की सजा जनता को भुगतनी पड़ेगी इसलिए मैंने हाई कोर्ट में रिट डालकर इनके खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.
Post A Comment:
0 comments: