फरीदाबाद: हमारा शहर राज्य का सबसे गन्दा शहर माना जाता है, हर तरफ गन्दगी और कूड़े कचरे के ढेर लगे हुए हैं, अगर नगर निगम और फरीदाबाद के अधिकारी ईमानदारी से काम करेंगे और रोजाना दौड़-भाग करते रहें तो कामचोर सफाई कर्मचारियों को उनका डर रहेगा और वे नियमित रूप से साफ़-सफाई करते रहेंगे लेकिन ऐसा होता नहीं है, नगर निगम के अधिकारी गहरी नींद में सोते रहते हैं और शहर में गन्दगी फैलती रहती है. अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साफ़-सफाई को लेकर नगर निगमों के भरोसे नहीं बैठेगें. अब साफ़-सफाई के लिए एक अलग तरीका अपनाया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि - जिला स्तर पर एक स्वच्छता कमेटी बनाई जाएगी। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारी और शहर के कुछ नागरिकों को इसका सदस्य बनाया जाएगा और कमेटी के सदस्य हर सड़क का निरीक्षण करके यह सुनिश्चित करेंगे कि सड़क पर कहीं कोई गंदगी का ढेर न हो।
इस कमेटी से यह फायदा होगा कि शहर के कुछ नागरिक भी इसके सदस्य होंगे, यह कमेटी सभी सड़कों का निरीक्षण करेगी ताकि गन्दगी ना रहे. अधिकारियों के काम काज पर लोगों को भरोसा नहीं है क्योंकि अधिकारी हमारे शहर को साफ़-सुथरा नहीं रख पाए, इसलिए इस कमेटी में शहर के नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा ताकि अधिकारी अपनी मनमानी ना कर पाएं.
मनोहर लाल खट्टर ने एक और ऐलान किया है, अब नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता सैनिक बोला जाएगा ताकि उनका मनोबल बढ़ सके. जिस तरह से देश की रक्षा करने वालों को सैनिक बोला जाता है उसी तरह से साफ़ सफाई करने वालों को स्वच्छता सैनिक बुलाया जाएगा.
Post A Comment:
0 comments: