Followers

फरीदाबाद जवा गाँव में हो रहा खनन, पुलिस, खनन माफिया और खनन विभाग मिलकर करवा रहे कांड

faridabad-jawa-village-illegal-mining-of-agriculture-land-news-and-photo

फरीदाबाद, 22 नवम्बर: खनन विभाग जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए होता है, पुलिस कानून व्यवस्था कायम रखने और अपराध को रोकने के लिए होती है, पुलिस का काम भी अवैध खनन का रोकने का होता है, दोनों ही विभाग अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, इनकी मिलीभगत से जवा गाँव में कृषि योग्य जमीन का खनन हो रहा है और यह मिटटी पास के 50 से अधिक भट्टों में जा रही है, इस बारे में खनन विभाग और पुलिस को कई बार सूचना भेजी गयी लेकिन दोनों ही विभागों ने कोई ठोस एक्शन नहीं लिया.

बता दें कि पृथला विधानसभा के जवा गाँव में करीब 50 भट्टे हैं, ये लोग किसानों को पैसों का लालच देकर उनके खेतों में मिटटी की खुदाई करते हैं और उस मिटटी को भट्टों में ले जाकर ईंटें बनाते हैं, किसान भी लालच में आकर अपने खेत की मिटटी उन्हें बेच देते हैं लेकिन भट्टा मालिकों के पैसे कमाने की हवस की वजह से तय मानकों से अधिक मिटटी की खुदाई होती है और किसानों की बेशकीमती जमीन बंजर बन जाती है, जवा गाँव की मिटटी बंजर होती जा रही है, पूरे गाँव में धुल मिटटी उडती रहती है, रोड पर हर जगह धूल जमा हो गयी है जो गाँव वालों को बीमार बना रही है, यही मिटटी और गन्दगी उनके घर में उड़कर जाती है, बच्चे बीमार हो रहे हैं, गाँव में प्रदूषण बढता जा रहा है.

सबसे आश्चर्य की बात तो ये है कि मिटटी खोदने के लिए JCB मशीनें लगी हैं, बड़े बड़े डंपर और ट्रैक्टर में भरकर मिटटी को बाहर ले जाया जा रहा है लेकिन पुलिस एवं खनन विभाग ने अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं, हमें गुप्त सूत्रों से सूचना मिली है कि पुलिस और खनन विभाग पूरी तरह से खनन माफियाओं से मिला हुआ है.


अधिकारियों के भ्रष्टाचार का आलम ये है कि जब खनन विभाग को खनन की सूचना भेजी जाती है तो खनन विभाग तुरंत खनन माफियाओं को फोन करके खनन रुकवा देता है, अधिकारी का काम खनन रोकना है तो वह खनन माफियाओं को सावधान कर देता है कि हम आ रहे हैं, आप लोग अपनी मशीनें हटा दो, एक दो ट्रैकर पकडे भी गए लेकिन छांयसा पुलिस थाने ने कोई FIR दर्ज नहीं की. 

इस मामले में दोषी अधिकारियों और पुलिस वालों पर कार्यवाही हो सकती है क्योंकि इसकी सूचना मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को भेजी जा रही है. खनन विभाग जिले में हो रहे अवैध खनन को रोकने में पूरी तरह से फेल है, इनके अधिकारी अधिकतर खनन माफियाओं से मिले हुए हैं, रिश्वत लेकर खनन को मंजूरी दी जा रही है. जल्द ही भ्रष्ट खनन अधिकारियों का खुलासा किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: