फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: कुछ युवक मस्ती के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल लेते हैं, आज NIT-2, ई-ब्लाक के सामने एक बड़ी दुर्घटना होने होते बची, कुछ युवक बाइकें दौड़ा रहे थे लेकिन साथ साथ बतियाते और मस्ती मारते जा रहे थे, गुरुद्वारे के पास अचानक दोनों बाइकें आपस में गले लग गयीं और रोड पर ही लेट गयीं.
बाइकें इस कदर से गले लगी थीं कि उन्हें छुडाने में काफी समय लग गया, गनीमत थी कि उस समय पीछे से कोई कार या भारी वाहन नहीं आ रहा था, वरना उनकी जिंदगी को खतरा हो सकता था.
युवक इस बात पर ध्यान दें, साइड बाई साइड बाइक ना चलाएं, अगर बातें ही करनी हैं तो बाइक रोककर भी बातें की जा सकती हैं. आज तीनों युवकों की जान बच गयी लेकिन इस घटना से सबक जरूर लें.
Post A Comment:
0 comments: